Elementary-Hindi

Que : 6. निम्नलिखित गद्यांश के नीचे दिये गये प्रश्नों का उत्तर दीजिए :

कुसंग का ज्वर सबसे भ्यानक होता है। यह केवल नीति और सदवृत्ति का ही नाश नहीं करता बल्कि बृद्धि का भी क्षय करता है किसी युवा पुरुष की संगति यदि बुरी होगी तो वह उसके पैरों में बंधी चक्की के समान होगी जो उसे दिन-दिन अवनति के गड्ढे में गिरती जायेगी और यदि अच्छी होगी तो सहारा देने वाली सुदृढ़ बाहु के समान होगी जो उसे निरन्तर उन्नति की ओर उठाएगी।

(i) उपर्युक्त गद्यांश का संदर्भ लिखिए।

(ii) रेखांकित अंश की व्याख्या कीजिए।

(iii) कुसंग और अच्छी संगति में क्या अन्तर है?
 

Answer:


UP Board Clas-10 Elementary-Hindi 2022-M Notes If Error Please Whatsapp @9300930012