Que : 304. सही विकल्प छाँटकर उसे अपनी उत्तर–पुस्तिका में लिखिए –
(क) निम्नलिखित में से कौन सा सह अभाज्य संख्याओं का युग्म है?
(i) (14, 35) (ii) (18, 25) (iii) (31, 93) (iv) (32, 62)
(ख)
द्विघात समीकरण
3x2–4x = 0
के मूलों का गुणनफल है
–
(i) 0 (ii) 4/3 (iii) –4/3 (iv) 3/4
(ग)
समरूप त्रिभुजों की विशेषता होती है कि –
(i) उनकी संगत भुजाएँ समानुपातिक हों।
(ii) संगत कोण बराबर हों।
(iii) उपर्युक्त में से दोनों।
(iv) इनमें से कोई नहीं।
(घ)
Cos60° Cos30° – Sin60° Sin30°
का मान है
–
(i) 0 (ii) √3/2 (iii) 1/2 (iv) 1
(ङ)
निम्नलिखित में से कौन सी केन्द्रीय प्रवृत्ति की माप नहीं है?
(i)
माध्य
(ii)
बहुलक
(iii)
माध्यिका
(iv)
मानक विचलन
(च) दो बिन्दुओं के निर्देशांक (–8, 0) तथा (0, –8) है। इन बिन्दुओं से बने 1 रेखा खण्ड के मध्य बिन्दु के निर्देशांक होंगे –
(i) (–4, 0) (ii) (0, –4) (iii) (–4, –4) (iv) (4, –4)
Answer: