UP Board Notes
Home> Class-10> सामाजिक विज्ञान >Q 297

Que : 297. रॉलेट एक्ट क्या था? गाँधी जी ने इस एक्ट का विरोध किस प्रकार किया?
Answer:

रॉलेक्ट ऐक्ट 1919 में पारित एक ऐसा कानून था जिसमें भारतीयों पर किसी तरह के मुकदमे को चलाएं बिना शंका के आधार पर गिरफ्तार कर 2 साल तक जेल में बंद किया जा सकता था ।

महात्मा गांधी ने इस कानून का प्रखर विरोध किया और वे अहिंसा ढंग से इस कानून को बंद करना चाहते थे। इसके लिए उन्होंने 6 अप्रैल को रॉलेट सत्याग्रह प्रारंभ किया ।रॉलेट सत्याग्रह की शुरुआत हड़ताल से हुई। इससे अंग्रेज डर गए और अमृतसर में बहुत सारे स्थानीय नेता को हिरासत में ले लिया गया। गांधी जी के दिल्ली में प्रवेश करने पर पाबंदी लगा दी गई। 10 अप्रैल को पुलिस ने अमृतसर में एक शांतिपूर्ण जुलूस पर गोली चला दी। इसके बाद लोग बैंकों, डाकखाना और रेलवे स्टेशनों पर हमले करने लगे । 'इस पूरी स्थिति पर काबू पाने के लिए अंग्रेजी सरकार ने मार्शल लॉ लागू कर दिया।

(मार्शल लॉ :- मार्शल लॉ में मिलिट्री के सबसे उच्च पद के अफसर को सरकार का मुख्य बना दिया जाता है)


Class-10 सामाजिक विज्ञान Notes -